NIELIT CCC Exam Model Paper 2025, Important Question with Answers

ABRS का पूर्ण रूप क्या है
उत्तर- आधार बेस्ड रेमिटेंस सर्विस

UTR का पूर्ण रूप क्या है
उत्तर- यूनिक ट्रांसक्शन रिफरेन्स

EBCDIC का पूर्ण रूप क्या है
उत्तर- एक्सटेंडेड बाइनरी कोडेड डेसीमल कोड

UPI किसके द्वारा विकसिकत किया गया है
उत्तर- नटिनॉल पयामेंट कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI)

किस वर्ष में पहला इंटरनेट केवल बैंक विकसित हुआ
उत्तर-1999 यूनाइटेड स्टेट्स

लिनक्स क्लियर कमांड
उत्तर- Clear

GUI क्या है
उत्तर- ग्राफिकल यूजर इंटरफ़ेस

विंडोज एक ऑपरेटिंग सिस्टम है
उत्तर- true

लिनक्स एक ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम है
उत्तर- True

लिब्रेऑफिस नंबर ऑफ़ रौ ____
उत्तर- 1,048,576

लिब्रेऑफिस नंबर ऑफ़ कॉलम
उत्तर-1024

ट्विटर क्या है
उत्तर- मिक्रोब्लॉग्गिंग

इंडिया में कितने पासपोर्ट सेवा केंद्र है
उत्तर- 543

PNR स्टेटस देखने के लिए किसका प्रयोग करते है
उत्तर- IRCTC

लिब्रेऑफिस में कितनी सेल है
उत्तर-1,073,741,824

इ-मेल का जन्मदाता कोन है
उत्तर- रे टॉमलिंसन (1971)

IMPS सर्विस प्रयोग करने की समय सीमा क्या है
उत्तर- 24 * 7

NEFT प्रयोग करने की है
उत्तर- 8 AM to 7PM

COURSERA क्या है
उत्तर- इ लर्निंग

फ़ायरवॉल pc की करता यह p c को अनधिकृत पहुँच से बचता है
उत्तर- True

कंप्यूटर के स्टार्ट रीस्टार्ट की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है
उत्तर- True

फेसबुक क्या है
उत्तर- सोशल नेटवर्किंग

जॉब सर्च करने वाला एप्लीकेशन
उत्तर- linkedln

OCR का पूर्ण रूप क्या है
उत्तर- ऑप्टिकल करैक्टर रिकग्निशन

ic की खोज किसने की
उत्तर- जैक किल्बी

thesearus शॉर्टकट की
उत्तर- शिफ्ट+f 7 (MS Office ),ctrl+f7 (LibreOffice)

सेल को सेलेक्ट करने की शॉर्टकट की
उत्तर- ctrl + spacebar

लिब्रेऑफिस में वर्ड काउंट कहा दीखता है
उत्तर- स्टेटस बार

लिब्रेऑफिस में केल्क को किस नाम से जानते है
उत्तर- spreadsheet

इ-मेल को प्रोटेक्ट करने के लिए क्या करेंगे
उत्तर- PGP , Password

फ़ोन पे क्या है
उत्तर- इ वॉलेट

कंप्यूटर में PAN का फुल फॉर्म
उत्तर- पर्सनल एरिया नेटवर्क

IE स्टैंड्स फॉर
उत्तर- इंटरनेट एक्स्प्लोरर ,1995

लिब्रेऑफिस केल्क में कितनी वर्कशीट्स बाए डिफ़ॉल्ट होती है
उत्तर- one

लिब्रेऑफिस राइटर में मिनिमम फॉण्ट साइज
उत्तर- 2, मैक्सिमम- 999.9

पहला वेब ब्राउज़र
उत्तर- www

इ-मेल आईडी के कितने पार्ट्स होते है
उत्तर- 2

फायरबॉल क्या है
उत्तर- हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर

keylogger क्या है
उत्तर-spyware

wifi स्टैंड्स फॉर
उत्तर- वायरलेस फिडेलिटी

ifsc कोड फुल फॉर्म
उत्तर- इंडियन फाइनेंसियल कोड, 11 डिजिट

कोनसे कार्ड के लिए हम एडवांस पेमेंट करते है
उत्तर- प्रीपेड कार्ड

IMEI नंबर इस्तेमाल होता है
उत्तर- आईडेंटीफाई वैलिड डिवाइस

EBCDIC की फुल फॉर्म
उत्तर- एक्सटेंडेड बाइनरी कोडेड डेसीमल इंटरचेंज कोड

ट्विटर किस तरह की साइट है
उत्तर- मिक्रोब्लॉग्गिंग

NEFT कब स्टार्ट हुई
उत्तर- नवंबर,2005

ऑटोकरेक्ट की शॉर्टकट की क्या है
उत्तर- ALT + f 7

नार्मल व्यू कोनसे मेनू में होता है
उत्तर- व्यू मेनू

जब हम कोई स्लाइड हाईड पॉवरपॉइंट में , तो क्या वह डिलीट हो जाती है फाइल से
उत्तर- false

शॉर्टकट की लास्ट एडिट सेल पर जाने के लिए , लिब्रेऑफिस में
उत्तर- ctrl + end

एजुकेशन इस्टीटूशन का डोमेन नेम
उत्तर- .ac

स्ट्रिकथ्रो कोनसे मेनू में है
उत्तर- फॉर्मेट

CPU में कोनसी मेमोरी होती है
उत्तर- रेगिस्टर्स

जगह और दिशा को ढूंढने के लिए कोनसी एप्प है
उत्तर – गूगल मैप

लिब्रेऑफिस में शुरू की लाइन पर जाने के लिए कोनसी की का इस्तेमाल करते है
उत्तर- होम

फाइल को परमानेंट डिलीट करने के लिए शॉर्टकट की बिना रीसायकल बिन में पहुँचाये
उत्तर- shift + delete

फ़ोल्डर्स डायरेक्ट्रीज होते है
उत्तर- true

इ- वॉलेट का काम
उत्तर- डिजिटल पेमेंट

MMID कोड में कितने नंबर होते है
उत्तर- 7 डिजिट, मोबाइल मनी आइडेंटिफायर

IP का फुल फॉर्म
उत्तर- इंटरनेट प्रोटोकॉल

इंस्टाग्राम किस्से सम्बंधित है
उत्तर- फेसबुक

IMPS का फुल फॉर्म
उत्तर- इमीडियेट पेमेंट सर्विस